दानिश अली मामले में होगा एक्शन? नड्डा से मिलने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे रमेश बिधूड़ी

संसद में बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम सांसद दानिश अली के साथ गाली-गलौज करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात होगी. उन्होंने दानिश अली के साथ अभद्रता पर बिधूड़ी से जवाब मांगा था. बीजेपी ने शुक्रवार को दानिश अली के खिलाफ ‘असंसदीय’ भाषा के इस्तेमाल पर पार्टी अध्यक्ष के निर्देश के बाद सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से सांसद हैं.
विपक्ष के कुछ नेता भी दानिश अली के साथ बिधूड़ी द्वारा की गई अभद्रता से नाराज हैं. उनपर लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. खुद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी. उन्होंने इस मामले को विशेषाधिकार पैनल को सौंपने की मांग की. दानिश अली कह रहे हैं कि अगर बीजेपी सांसद पर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो लोकसभा छोड़ने पर विचार करेंगे. खबर लिखे जाने तक बिधूड़ी पर किसी तरह की कथित रूप से कार्रवाई नहीं की गई है.
स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को दी थी चेतावनी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में सांसद बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को ”गंभीरता से” लिया और भविष्य में इस तरह के व्यवहार दोहराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिधूड़ी की अभद्रता को ‘अमर्यादित’ करार दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में सांसद द्वारा की गई गाली-गलौज वाली टिप्पणियों की आलोचना की.
निशिकांत दुबे की दानिश अली के खिलाफ जांच की मांग
एक तरफ रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर विपक्ष के कुछ नेताओं में उबाल है तो दूसरी तरफ बीजेपी के एक सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर के सामने अलग मांग रखी है. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर दानिश अली के खिलाफ भी जांच कराने की मांग की. सांसद दुबे का दावा है कि पीड़ित सांसद असल में रमेश बिधूड़ी को उकसा रहे थे. दावे के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उप्लब्धियों पर बात कर रहे थे, जब कथित रूप से दानिश अली बीच में टोका-टोकी कर रहे थे. बकौल निशिकांत दुबे, रमेश बिधूड़ी अपना आपा खो बैठे और आखिर में दानिश अली का कथित रूप से अपमान किया.
Comments (0)
Facebook Comments