शहीद परमेश्वर की 65 वीं जयंती आज

शहीद परमेश्वर की  65 वीं जयंती आज
(संतोष कुमार)
फुलपरास :-  शहीद परमेश्वर की जयंती 3 जनवरी को "शहीद परमेश्वर स्मारक समिति" के बैनर तले मनाया जाएगा । 
क्रांतिकारी अमर शहीद परमेश्वर की 65 वां जयंती दिवस समारोह शहीद जन्म स्थली फुलपरास में उनके प्रतिमा पर पूर्वाह्न 1बजे से माल्यार्पण एवं उनके विचारों, समाज के उत्थान में योगदान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जिसमें विभिन्न दलों के नेता और  समाजसेवी जुटेंगे। 
बता दें कि शहीद परमेश्वर प्रखर नेता व आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। इस कारण कुछ तथाकथित नेताओं ने ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए राजनीतिक उच्च स्तरीय षड्यंत्र के तहत उनकी लोकप्रियता से घबराकर जो शोषण, हत्या आदि के कुत्सित रंगों से रंगे हुए थे उन लोगों के द्वारा  27 सितंबर 1981 को मधुबनी स्टेशन चौराहा पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या की खबर सुनकर छात्र ही नहीं देश के आम अवाम शोक में डूब गए और एकजुट होकर अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन को ले हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।