बिहार के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस नेता बूटा सिंह का निधन

बिहार के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस नेता बूटा सिंह का निधन
(संतोष कुमार)
नई दिल्ली :- कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल सरदार बूटा सिंह का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।  86 वर्षियें सरदार बूटा सिंह भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि मंत्री, रेल  मंत्री, खेल मंत्री के पद पर रहने के साथ ही बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे ।
 
21 मार्च 1934 को पंजाब के जालंधर जिले के मुस्तफापुर गांव में जन्मे सरदार बूटा सिंह ने 8 बार लोकसभा का चुनाव भी जीता था । बूटा सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के विश्वासपात्रों में से एक माना जाता था।
उनके निधन पर कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बूटा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए  ट्वीट कर कहा कि "सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है"। "उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा । इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं" ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार बूटा सिंह के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री बूटा सिंह गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए अनुभवी प्रशासक और प्रभावी आवाज थे। उनके निधन से दुखी हूं. बूटा सिंह के परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं ।