विधायक शकुंतला ने मजदूरों तक पहुँचाया राहत सामग्री।
Baloda Bazar -( संडीपलारी) चेक पोस्ट में विधायक शकुंतला साहू जी के द्वारा अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों के भोजन के लिए संचालित राहत कैम्प में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के साथ गोपी साहू मनीष चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष युवराज चन्द्राकर जनपद उपाध्यक्ष मनोज आडिल सरपंच प्रतिनिधि बिशेसर वर्मा अश्वनी वर्मा रघुनंदन वर्मा महेंद्र वर्मा कुमुद वर्मा राजेश साहू र्पिन्टू वर्मा ने उपस्थित होकर राशन सामग्री प्रदान किये। जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने विधायक शकुंतला साहू जी के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार माना और कहा कि अन्यत्र प्रदेशो से आ रहे मजदूरों को इस तपती धूप में विधायक जी भोजन प्रदान कर सैकड़ो किलोमीटर दूर से आ रहे लोगों को सुकून दिला रहे है, उसके लिए विधायक जी धन्यवाद के पात्र हैं।
Comments (0)
Facebook Comments