राजनांदगांव की जनता के कार्यों से सम्मानित होम प्राइड इण्डेन को मिला सम्मान

छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव : कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, दुष्यन्त कुमार कि इस कविता को जीवन्त कर दिखाया राजनांदगांव होम प्राइड इण्डेन वितरक राजनांदगांव के उपभोक्ताओं ने।यह जानकारी देते हुए श्रेयांस डाकलिया ने बताया कि कौन कहता कि राजनांदगांव गांव है, हमारे गैस उपभोक्ताओं ने वह कार्य को दिखाया जिससे हमें प्रदेश ही नही वरन राष्ट्रीय स्तर पर नगर / महानगर / अतिविशिष्ट शहरों को भी पछाड़ दिया। और राजनांदगांव के नाम एक और गौरव जुड़ गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटलीकरण आव्हान पर होम प्राइड ने अपने उपभोक्ताओं को डिजीटल पेमेंट के विभिन्न प्लेटफार्म उपलब्ध कराये और डिजिटल पेमेंट हेतु प्रेरित किया हमारे उपभोक्ताओं ने बाखूबी इनका प्रयोग उपयोग करते हुए समय के साथ साथ मोबाइल तकनीकी का भी उपयोग किया और राजनांदगांव का नाम भिलाई कोरबा बिलासपुर रायपुर को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया। श्री डाकलिया जो स्वयं शतरंज के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शतरंज के क्षेत्र में अमर शहीद कौशल यादव खेल एवार्ड सम्मान, नेशनल चाईल्ड एवार्ड आदि अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके ने कहा कि मेरे बड़े भाई श्रेणिक के साथ हम लोगों ने बर्ष 2017 से इण्डेन उपभोक्ताओं से डिजिटल पेमेंट हेतु अनुरोध करते रहे और राजनांदगांव की जनता ने भी इसे अच्छा कदम मान स्वीकार किया नतीजा आज सबके सामने है कि उपभोक्ताओं के कार्यों से राजनांदगांव और होम प्राइड का सम्मान कंपनी के इण्डेन ब्रांड के 57वें जन्मदिन सेलिब्रेशन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इण्डेन एलपीजी हेड श्री रुपेश राठौर साहब और आईओसी के अधिकारियों तथा छत्तीसगढ़ के वितरकों के मध्य रायपुर में सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
Comments (0)
Facebook Comments