(संतोष कुमार)
घोघरडीहा :- प्रखंड के नौआवाखर पंचायत से मुखिया पद के लिए सबसे कम उम्र के 21 वर्षीय युवा शशिकान्त कुमार चुनाव मैदान में उतरने जा रहें हैं। जो कि लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुखिया पद के युवा उम्मीदवार ने बताया कि "मैं धन अर्जित करने के लिए नहीं बल्कि समाजसेवा करने के मकसद से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। उन्होंने बताया "आज के डिजिटल दुनिया में भी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए रिलीज किए गए फंड उन तक नहीं पहुंच पाता है, जो चिंता का विषय है"। नल-जल योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि "बिहार सरकार द्वारा हर घर नल का स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए प्रति वार्ड 14 से 16 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। लेकिन किसी भी पंचायत में यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके कारण लोगों काफी आक्रोश है। और इसका जिम्मेदार सीधे तौर पर पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य हैं। मैं इसी को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाउंगा"।
शशिकान्त कुमार ने बिहार सरकार के ऊपर भी नल-जल योजना को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "बिहार सरकार स्वच्छ जल मुहैया कराने के मकसद से यह योजना लागू किया है। इतनी राशि में तो प्रत्येक परिवार में RO लगाया जा सकता है'। एक आंकडा पेश करते हुए बताया "मान लिया जाए कि एक वार्ड में 15 लाख रुपए आवंटित किए गए, अगर उस वार्ड में 150 परिवार है तो,प्रत्येक परिवार में ₹ 10000 खर्च बैठता है। इतने रुपए में आसानी से RO या अपने पसंद के चापाकल लागाया जा सकता है।
मालूम हो कि शशिकान्त के पिता विकन कुमार कामत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। साथ ही समाजसेवी के रूप में दिल्ली से बिहार तक हमेशा सक्रिय रहते हैं।
Comments (0)
Facebook Comments