दिल्ली पुलिस के ACP राजवीर मलिक के सहयोग से 60 युवाओं को मिला पुलिस में नौकरी

दिल्ली पुलिस के ACP राजवीर मलिक के सहयोग से 60 युवाओं को मिला पुलिस में नौकरी

(संतोष कुमार)

नई दिल्ली :-  हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस प्रशासन को जमकर तारीफ किया । जिससे सभी पुलिस अधिकारी को हौसला बुलंद होना लाजिमी है । देखा जाए तो पुलिस को ज्यादातर लोग नकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं। वहीं बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा करते । ऐसे में बहुत कम पुलिस वाले होते हैं जो आम जन की सेवा को अपना मुख्य कर्तव्य मानते हैं ।

 इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस में कार्यरत ACP  राजवीर मलिक है, जिन्होंने जन सेवा को अपना धर्म समझते हैं । यही कारण हैं कि उन्होंने कुछ समय पहले "जन सेवा फाउंडेशन" नाम से एक ट्रस्ट बनाया और उसके तहत आज गरीब बच्चों को फ्री में एजुकेशन मुहैया करवा रहे हैं । एसीपी राजबीर मलिक पिछले 2 साल के अंदर 78 बच्चों को फ्री में एजुकेशन कोचिंग करवाएं उनमें से 60 बच्चों को रेलवे, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, दिल्ली पुलिस और आर्मी में कास्टवेल के पद पर नियुक्ति मिला । इतनी कम समय में गरीब बच्चों के लिए सराहनीय कार्य करने पर राजवीर मलिक आज के तारीख में लोगों के मध्य काफी चर्चित चेहरे बनकर उभर रहे हैं । मूलत: सोनीपत हरियाणा का रहने वाले ACP  राजबीर मलिक का कहना है कि "लोग पुलिस वाले को दूसरे नजरिए से देखते हैं । लेकिन हमारे बीच कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं, जो समाज का सेवा तन - मन - धन के साथ करना चाहते हैं । सिर्फ उन्हें जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिलनी चाहिए । मेरा यह एक छोटी सी प्रयास है, वह भी हमें अपने आप के बदौलत नहीं बल्कि तमाम जनता के बदौलत यह प्रयास सफल रहा। आगे मेरा यही उद्देश रहेगा कि मैं निस्वार्थ भाव के साथ जनता की सेवा करता रहूं" ।