बैकुंठपुर : समिति प्रबंधक धौराटिकरा अजय साहू के द्वारा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के कट्टर समर्थक को दी गयी धमकी।

1)क्या महंत को मिलेगा इंसाफ प्रशासन करेगी उचित कार्यवाही??
2)क्या समिति प्रबंधक की लापरवाही के ऊपर होगी कार्यवाही??
3)क्यों हैं अभी तक प्रशासन मौन??
छत्तीसगढ़ /बैकुंठपुर ( कोरिया ब्यूरो ): जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के धौराटिकरा प्रबंधक अजय साहू के द्वारा लाल दास महंत को दी गयी धमकी आपको बता दे कि कल्ला न्यूज़ के नाम से मशहूर लाल दास महंत को जातिगत गाली देते हुए,कहा कि कितना दम है पनिका समाज के लोगों मे गाली गलौज कर अब्शब्दो का प्रयोग कर कहां की जहां दिखेगा वही तेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा उसके बाद तेरी महंत सांसद व विधायक भी मेरा कुछ नहीं कर सकती है ।ज्योत्सना चरण दास महंत लोकसभा सांसद कोरबा क्षेत्र से हैं और चरण दास महंत विधान सभा के अध्यक्ष हैं।कोरिया जिले में उनके कट्टर समर्थक के रूप में जाने वाले लाल दास महंत को धमकी दिया गया।
मामला यहाँ था कि धौराटिकरा में धान खरीदी समिति में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो लगी फ्लैक्स को बिछावन बनाकर धान की खरीदी व जनप्रतिनिधियों का अपमानित किया जा रहा था, जिसको देखकर कल्ला न्यूज़ के द्वारा तत्काल खबर लगाकर वायरल किया गया था। उसी ख़बर को देखते हुए धौराटिकरा प्रबंधक के द्वारा कल्ला को फोन लगा के धमकी देने लगे,जिसे वे रात्रि 10बजे बैकुंठपुर सिटी कोतवाली जा कर अजय साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया ।
लाल दास महंत ने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा अगर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो मैं सांसद व विधायक को भी आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करूंगा।
Comments (0)
Facebook Comments