छत्तीसगढ़ : आद्विक फ़िल्म्स एवं दिव्यादित्य प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले छत्तीसगढ़ी मूवी का आगाज

छत्तीसगढ़ / रायपुर प्रदेश ब्यूरो ( आभा ): छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी कला एवं अभिनय की अमिट पहचान बनाने वाले फ़िल्म निदेशक दानेश निषाद छत्तीसगढ़ी अभिनय को बढ़ावा देते हुए आद्विक फ़िल्म्स क्रिएशन एवं दिव्यादित्य प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तीन नए फ़िल्म की कास्टिंग एवं कलाकारों के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
फ़िल्म में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती का बेहतरीन अलंकरण एवं दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा।
फ़िल्म के डायरेक्टर दानेश निषाद एवं एसोसिएट डायरेक्टर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि ACF फ़िल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत तीन नई फिल्मों का आगाज हो रहा है जिसमे रोमांटिक , एक्शन एवं हॉरर फिल्में शामिल हैं। फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही चालू होने वाली है एवं कलाकारों के चयन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है , फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में संदीप वर्मा का चयन हो चुका है एवं बतौर मुख्य एक्ट्रेस हेतु ऑडिशन लिया जा रहा है , 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकार ऑडीशन हेतु ACF फ़िल्म प्रोडक्शन से संपर्क कर सकते हैं । इस चर्चा के दौरान निदेशक दानेश निषाद , शेखर मंडल , सुरेंद्र बेडगे , विवेक कटारिया , सुरेश खांडे , धनराज निषाद , प्रेम ध्रुव , भीषम कुर्रे , हीरा कुर्रे , कन्हैयादास , कुलदीप , कोरियोग्राफर वीरेंद्र सोना , ऋषिका शर्मा , कमलेश के साथ पूरी टीम उपस्थित रही।
Comments (0)
Facebook Comments