कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिया छत्तीसगढ़ आने का न्योता

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के सर पार्टी अध्यक्ष का ताज हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की जीत मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 हजार से अधिक वोटो पर जीत हांसिल करी हैं। इसी खुशी के मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करके बधाई दी हैं। पीसीसी चीफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मारकाम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कमान संभाल रखी हैं।
आपको बता दें कि मल्लिका अर्जुन खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने से पूरे पार्टी में खुशी का माहोल हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत जितने भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं वे एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष पद की बधाई के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया हैं। पीसीसीचीफ की माने तो जल्द ही मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे।
Comments (0)
Facebook Comments