भाजपा युवा नेता प्रवेश रत्न का जनसंपर्क अभियान......
(संतोष कुमार)
नई दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही समय बाकी है। इस बार सत्ता में आने के लिए दिल्ली के बड़े नेताओं से लेकर मंडल एवं जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने एड़ी- चोटी का जोड़ लगा रहे हैं। इसी बीच पटेल नगर विधानसभा से भाजपा के युवा नेता प्रवेश रत्न ने जनसंपर्क अभियान कि शुरुआत किया। इस दौरान वह प्रतिदिन लगभग दस से बारह परिवारों में जा कर लोगों की समस्याएं सून रहें और समस्या को समाधान करने में मदद करते हैं। इस अभियान से क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित हैं । लोग अपनी और क्षेत्र की तमाम समस्याओं से उन्हें अबगत करा रहे हैं। प्रवेश रत्न जनसमस्याओं को समझने के बाद संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को तुरंत फोन करके उस ओर कारगर कदम उठाने को आग्रह करते हैं । जो समस्याएं फोन पर हल नहीं होते हैं उन्हें खुद आवेदक को साथ में लेकर संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि से मिलते हैं।
भाजपा के युवा नेता प्रवेश रत्न करोलबाग जिला में मंत्री एवं अल्पसंख्यक और ओबीसी मोर्चा के प्रभारी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार आप पटेल नगर विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार हो सकते हैं ? इसलिए आपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया है ? तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि "किसी को उम्मीदवार बनाने का कार्य पार्टी आलाकमान का हैं" कार्यकर्ता का काम हैं लोगों के बीच रह कर नि:स्वार्थ भाव के साथ सेवा करना। यह कार्य निरंतर जारी रहनी चाहिए इसमें किसी भी चुनाव से कोई लेना देना नहीं होनी चाहिए" । उन्होंने बताया कि मैं पार्टी का एक छोटा सा सिपाही होने के नाते अपना फर्ज निभा रहा हूँ । यह कार्य हमने जब से होश संभाला है तभी से कर रहा हूं । जनसंपर्क अभियान के पीछे मेरा अपना टीकट का लालच नहीं है बल्कि दिल्ली से ड्रामेबाज केजरीवाल की सरकार को उखाड़ कर फेकने की लालसा हैं। और भाजपा की सरकार दिल्ली में स्थापित करना एक मात्र लक्ष्य है।
मैं दिल्ली की जनता को निवेदन करना चाहता हूं कि केजरीवाल द्वारा चलाए जा रहे "फ्री अभियान" के चक्कर में मत परें यह सिर्फ चुनावी स्टंट हैं। एक तरफ फ्री करके दुसरे तरफ टेक्स बढ़ा कर जेब से पैसे खिच लेंगे ।
जहाँ तक हमारी चुनाव लड़ने की बात है तो अगर पार्टी मुझे उस लायक समझती हैं तो जिम्मेदारी से पिछे भी नहीं हटूंगा।
Comments (0)
Facebook Comments