एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, कसौटी जिंदगी की ...वर्कआउट के दौरान....

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, कसौटी जिंदगी की ...वर्कआउट के दौरान....

छत्तीसगढ़ प्रदेश ब्यूरो ( आभा ) : टीवी जगत के बहुत ही हैरान करने वाली खबर आ रही है। जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है। एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने जिम में वर्कआउट करते हुए अंतिम सांस ली।

बता दें कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपना नाम आनंद से बदलकर ही सिद्धांत किया था। उनके कई टेलीविजन शो जैसे सूफियाना इश्क मेरा, ज़िद्दी दिल माने ना, वारिस, सात फेरे: सलोनी का सफर, कसौटी जिन्दगी की और कई शो में नजर आ चुके थे। वहीं ये एक्टर कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र करण के लिए काफी मशहूर हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बता दें कि इस खबर के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर को जिम में वर्क आउट के बाद जब अटैक आया तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज करने की कोशिश की लेकिन वो उनकी जान बचाने में असफल रहे।

जिम में वर्कआउट के समय हार्ट अटैक आने की वजह से यह किसी की पहली मृत्यु नहीं है इससे पहले बीते दिनों में गुजरे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी मृत्यु भी इसी तरह से जिम में वर्कआउट करते समय आए हार्ट अटैक की वजह से हुई थी ।

जय भानुशाली ने जताया दुःख
अभिनेता जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंस्टा पोस्ट किया है। उन्होंने सिद्धांत की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "बहुत जल्द चला गया"। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में जय भानुशाली ने साझा किया कि उन्हें क्रॉमन फ्रेंड्स के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी मिली। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिरने के बाद सिद्धांत की मृत्यु हो गई।