हमारे बारे में

इंद्रप्रस्थ समाचार इंटरनेशनल

समाचार पत्रिका और वेब चैनल

 

इंद्रप्रस्थ समाचर इंटरनेशनल 20 वर्षो से हिन्दी पाक्षिक पत्रिका (साहित्य, सामाजिक, राजनीतिक, देश-दुनिया, रोजगार, खेल, सिनेमा, आदि) समाचार जगत में कार्य कर रहा है ।

इंद्रप्रस्थ समाचार इंटरनेशनल का मिशन हमारे समाज के विचारों और समाचारों को व्यवस्थित करना और इन सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है। हम पत्रिकाओं को प्रकाशित करते हैं, हमारे समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पूरे भारत में वीडियो समाचार और साक्षात्कार आयोजित करते हैं। हम भारत की इस पत्रिका को हर किसी के करीब लाने और एक समुदाय बनाने का लक्ष्य रखते हैं, जो अपने विचारों और समाचारों को खुलकर और निष्पक्ष रूप से साझा कर सकें। यह समाज के लिए एक वैकल्पिक मीडिया प्लेटफॉर्म है।

इंद्रप्रस्थ समाचर इंटरनेशनल भारत के सबसे बड़े सोशल मीडिया ब्रांड्स में से एक है। हम अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म: 1: - प्रिंट मीडिया, 2: - सोशल प्लेटफ़ॉर्म, 3: -वेबसाइट, 4: - यूट्यूब पर विभिन्न रूपों में समाचार और सामग्री बनाते हैं, एकत्र करते हैं और वितरित करते हैं ।

 

आप सभी के लिए हमारे साथ काम करने का सुनहरा अवसर 

१:  सरकारी, गैर सरकारी संस्था एवं व्यक्तिगत सहयोगी बन सकते हैं | 

२: बेरोजगारों एवं उद्द्यम लगाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए परामर्श, सरकारी योजनाओं, प्रोजेक्ट आदि की पूरी जानकारी दी जाती हैं |

३: गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, कृषि आधारित योजनाओं के लिए सहयोग एवं परामर्श सेवा प्राप्त करें | 

४: प्रत्येक जिले, प्रखण्ड, प्रदेश में ब्यूरों चीफ, न्यूज़ रिपोर्टर, क्राइम रिपोर्टर बनने हेतु सम्पर्क करें | 

५: मैगज़ीन की तथा ऑनलाइन सदस्य्ता के लिए सम्पर्क करें | 

 

ईमेल:       [email protected]

फ़ोन :       011 4303 5803, +91-81301 25364

वेबसाइट : www.indraprasthasamachar.com